NCR

अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया सम्मेलन का आयोजन


गुडग़ांव। सामाजिक संस्था अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा देश की राजधानी दिल्ली स्थित बिरला मंदिर में सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। इस सम्मेलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पौत्री राजश्री चौधरी भी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई। प्रदेश सरकार के सीनियर सिटीजन ट्रिब्यूनल बादशाहपुर के पदेन सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता बीएस चौधरी ने बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को भी पुरुस्कृत किया गया।

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश दौलताबाद की माता समाजसेविका रोशनी देवी को भी समाजसेवा के लिए पुरुस्कृत किया गया। इस सम्मेलन में पतंजलि के रमेश जगलान, स्वतंत्रता सेनानी व उनके आश्रित भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। राजश्री चौधरी ने महासभा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महासभा समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। अन्य संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि समाजसेवा में लगे लोग और अधिक ऊर्जा से जनसेवा के कार्य कर सकें। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, सदस्य व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।

Comments (5)

  1. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

  2. Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

Comment here