गुड़गांवप् नर्मदापुरम मध्यप्रदेश में आयोजित चौथी एनटीपीसी सीनियर नेशनल रैकिंग आर्चरी टूर्नामेंट (एनआरएटी) के जूनियर कंपाउण्ड राउण्ड में गुडग़ांव के रिषभ यादव ने प्रथम रैंक हासिल की है।
तीरंदाज कोच कपिल कौशिक ने बताया कि रिषभ 5वीं कक्षा से ही तीरंदाजी खेल में भाग ले रहा है। रिषभ ने देश-विदेश में आयोजित कई प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेशनल गेम्स में भी स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। उनका कहना है कि एनआरएटी के लिए भी क्वालीफाइड हो चुका है जो दिल्ली में आयोजित होगी।


https://t.me/s/officials_pokerdom/3166
https://t.me/s/atom_official_casino