गुडग़ांव। डा. राजीव कुमार सिंह ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) के कुल सचिव के पद का कार्यभार मंगलवार को जीयू के
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में ग्रहण कर लिया है। वह जीयू के तीसरे कुल सचिव हैं। डा. शशि भूषण भारती का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उनकी इस पर नियुक्ति की गई है। जीयू के प्राद्यापकों व प्रशासकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने कुल सचिव का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि वे अपनी क्षमाताओं, अनुभव एवं प्रगतिशीलता का उपयोग करते हुए जीयू को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे। डा. राजीव कुमार को अध्यापन और प्रशासन में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों व कई शैक्षणिक संस्थानों में भी कार्य किया है। शिक्षा की गुणवत्ता व परीक्षा प्रणाली में सुधार करने की उन्होंने पहल की है। डा. राजीव कुमार ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारियां प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय कुलाधिपति बंडारु दत्तात्रेय ने सौंपी है, उसका वह ईमानदारी के निर्वाह करेंगे।
order priligy online usa Sonny, USA 2022 06 21 15 38 00