गुडग़ांव, भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या की
रामलीला कमेटी ने गत माह अयोध्या में 10 दिवसीय रामलीला का मंचन किया था।
अब यह रामलीला कमेटी देश के विभिन्न प्रदेशों व विश्व के अन्य देशों में
भी रामलीलाओं का मंचन करने जा रही है। इसी क्रम में गुडग़ांव में भी आगामी
21 नवम्बर को सैक्टर 46 स्थित ग्लोबल स्कूल में संपूर्ण रामलीला का मंचन
कलाकार करेंगे, जिसके प्रचार-प्रसार की तैयारियां जोरोशोरों से चल रही
हैं। सोमवार को सिविल लाईन क्षेत्र स्थित एक आयोजन स्थल पर रामलीला में
किरदार निभाने वाले कलाकार अपनी वेशभूषा में सुसज्जित होकर पत्रकारवार्ता
में शामिल हुए। रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक उर्फ बॉबी ने बताया कि
अयोध्या की रामलीला विश्व यात्रा पर निकली है। दशानन रावण की भूमिका निभा
रहे शहबाज खान और भरत की भूमिका में कैप्टन राज माथुर, माता सीता की
भूमिका कर रही रिया किरदारों की वेशभूषा में शामिल हुए और सभी ने अपनी
भूमिका से संबंधित जानकारी भी पत्रकारवार्ता में दी। शहबाज खान ने कहा कि
इस रामलीला में वह कई वर्षों से रावण की भूमिका निभा रहे हैं। इसी प्रकार
भरत की भूमिका निभा रहे कलाकार ने बताया कि वे एक निजी एयरलाईंस में
कॉ-पायलट हैं लेकिन उनका रामलीला के प्रति शुरु से ही लगाव रहा है। इसलिए
अवकाश लेकर वे रामलीला करते रहे हैं। उनका कहना है कि राज्यसभा सांसद
जनरल डीपी वत्स अयोध्या की रामलीला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने गुडग़ांववासियों से भी आग्रह किया है कि श्रीराम के चरित्र पर
आधारित रामलीला का आनंद लेने के लिए अवश्य आएं। यह पूरी तरह से निशुल्क
है। इस अवसर पर पवन वत्स, योगेश शर्मा, दिनेश डागर, रमेश कौशिक आदि भी
मौजूद रहे।
The female warrior what does furosemide treat Mayila, who had tried with Rogby that day, replied Uncle Zagur, it is like this priligy and cialis together