गुरुग्राम कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिले में अब तो यह आंकड़ा 24 हजार को भी पार कर गया है और कोरोना से मरने वालों की संख्या भी जिले में 187 हो चुकी है। कोरोना का बढ़ता आंकड़ा कहां जाकर रुकेगा कहा नहीं जा सकता। इस सबको लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से नियंत्रित करने में जुटा है। प्रतिदिन कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को भी सैक्टर 69, 72, लक्ष्मण विहार, ओम विहार, न्यू कालोनी, न्यू पालम विहार व गांव बजीराबाद, चौमा, बजीरपुर, गाड़ौली खुर्द आदि गांवों में भी कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया गया। जिले में अभी तक 3 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिले में जहां करीब अढ़ाई हजार मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही उपचार ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि नवरात्र, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा आदि त्यौहारों को मनाने के लिए अपने गृह राज्यों को जाने वाले श्रमिकों के गुडग़ांव वापिस आने पर 7 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। वीरवार से जिले के सिनेमा घर व पीवीआर भी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कराने के साथ खोले जा रहे हैं। पीवीआर व सिनेमा संचालकों ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। बताया जाता है कि पहले दिन उन फिल्मों से शुरुआत की जाएगी, जिनका संचालन लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था। संचालकों ने जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन कराने का आश्वासन प्रशासन को दिया है। बताया जाता है कि शहर में 5 पीवीआर, 2 आइनॉक्स व 2 एसआरएस सिनेमा हॉल हैं। 206 दिन बाद आज आमजनता के लिए सिनेमा हॉल खोले जा रहे हैं। कोरोना काल में इस दौरान कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। रामलीला का मंचन भी बुधवार से शुरु हो चुका है। दर्शकों से सभी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से उन्हें बचाया जा सके।
Comment here