गुडग़ांव, कोरोना वायरस
की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने
के लिए इस संकट की घड़ी में भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी संस्था क्राइम
रिफार्मर एसोसिएशन जरुरतमंदों की पूरी सहायता कर रही है। संस्था के
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया का कहना है कि उनकी संस्था सदस्यों
के साथ मिलकर संजय ग्राम व राजीव नगर आदि क्षेत्रों में रह रहे
जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है। संजय ग्राम क्षेत्र में
जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इन लोगों से सामाजिक दूरी का
ध्यान रखने का आग्रह भी किया जा रहा है। डा. कटारिया का कहना है कि
रात्रि के समय क्षेत्र की गलियों में सैनिटाइजर आदि का छिडक़ाव भी संस्था
द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अफवाहों पर
ध्यान न दें। संस्था से जुड़े रवि यादव, नीटू मलिक, बबलू यादव, जय ठाकुर,
राज कुमार आदि इस नेक काम में पूरा सहयोग दे रहे हैं।

https://t.me/s/iGaming_live/4867