गुरूग्राम, जिला न्यायालय परिसर में आवारा कुत्तों व
बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। इनके आतंक से अधिवक्ता व मुवक्किल काफी
परेशान हैं। न केवल वे अधिवक्ताओं की फाइलों को नष्ट कर देते हैं, अपितु
सिटिंग हॉल में गंदगी भी फैलाते रहे हैं। इनके आतंक से महिला अधिवक्ता
अधिक परेशान हैं। जिला बार के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक, गुलशन
कौशिक, गौरव वशिष्ठ, अंकुर तिवारी, विकास भारद्वाज, मदन कौशिक, अंकुर
कामरा, विनोद भारद्वाज, शशिकांत पाण्डेय, राखी भारद्वाज, सीमा शर्मा आदि
अधिवक्ताओं का कहना है कि इन आवारा कुत्तों व बंदरों के हमलों से कई
अधिवक्ता व मुवक्किल घायल भी हो चुके हैं जिससे अदालत परिसर में भय का
माहौल बना हुआ है। सिटिंग हॉल का वातावरण भी दूषित हो रहा है। इनकी कई
बार शिकायतें अदालत प्रशासन से भी की जा चुकी है लेकिन समस्याओं का
समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। ये कुत्ते अधिवक्ताओं की टेबल व चेयर
पर पसरे रहते हैं। उन्होंने अदालत प्रशासन व जिला बार एसोसिएशन के
पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि समस्या का समाधान कराया जाए ताकि
अधिवक्ता व मुवक्किल इन आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से उन्हें मुक्ति
मिल सके।
Comment here