गुडग़ांवI ब्रह्माकुमारीज के भौंडसी क्षेत्र स्थित गीता आश्रम में कल्पतरु प्रौजेक्ट के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था से जुड़ी महिलाओं व ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। केंद्र की प्रभारी बीके बबीता ने पौधारोपण करने आए लोगों से कहा कि वे पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने व प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए पौधारोपण अवश्य करें और रोपित किए गए पौधों की देखभाल भी करें, ताकि वे बड़े होकर वट वृक्ष का रुप धारण कर सकें और उनका लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि जैसे परमपिता परमात्मा शिव के साथ हमारे सर्व संबंध हैं वैसे ही वृक्षों के साथ भी हमारे सभी संबंध हैं। वृक्ष मां बनकर जहां हमें छाया देता है, वहीं पिता बनकर फल-फूल से भरपूर करता है। पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। योग शिक्षक जगदीश राघव ने उन्हें योगा भी कराया।
कल्पतरु प्रौजेक्ट के तहत ग्रामीणों ने किया पौधारोपण
Related tags :
Comment here