NCR

आज चार्टेड अकाउंटेंट धरना स्थल पर करेंगे हवन-यज्ञ का आयोजन स्थानांतरण से नहीं चलेगा काम, मामले की सीबीआई से कराई जाए जांच : नवीन गर्ग

फर्जी बिलों पर आईटीसी से 15 करोड़ रुपए की वसूली मामले में गिरफ्तार 2 चार्टेड अकाउंटेंट को न्याय दिलाने के लिए जीएसटी कार्यालय पर चार्टेड अकाउंटेंट्स का धरना जारी है। धरने में शामिल चार्टेड अकाउंटेंट का कहना है कि जब तक इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश नहीं हो जाते, उनका धरना बदस्तूर जारी रहेगा। चार्टेड अकाउंटेंट नवीन गर्ग ने बताया कि केंद्र के वित्त मंत्रालय ने गुडगांव में जीएसटी का काम देख रहे 5 अधिकारियों का स्थानांतरण भी अन्यत्र कर दिया है, लेकिन इससे बात बनने वाली नहीं है।

उनका कहना है कि इस मामले की सीबीआई से पूरी जांच कराई जानी चाहिए ताकि जेल में बंद दोनों चार्टेड अकाउंटेंट को न्याय मिल सके और भविष्य में अन्य चार्टेड अकाउंटेंटों के साथ इस प्रकार की कोई घटना घटित न हो सके। उन्होंने बताया कि विभाग को ईश्वर सद्बुद्धि दे इसलिए आज शुक्रवार को धरना स्थल पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चार्टेड अकाउंटेंट्स व उन्हें सहयोग देने वाली संस्थाओं के लोग भी शामिल होंगे और ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि जहां ईश्वर उन्हें शक्ति दे, वहीं विभाग को सदबुद्धि भी दे। उन्होंने बताया कि गत दिवस प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को रैफर कर दिया है। आंदोलनरत चार्टेड अकाउंटेंट के समर्थन में जिला टैक्स बार एसोसिएशन भी मैदान में उतरी हुई है।

Comment here