NCR

आरपीपीएल नवम्बर-दिसम्बर माह में करेगा इंडियन रेसिंग फेस्टिवल का आयोजन


गुडग़ांवI देश के युवाओं का रुझान हैरतअंगेज खेलों के प्रति बढ़ता ही जा रहा है। युवाओं के इस रुझान को देखते हुए देश में मोटर
स्पोर्टस को पुनर्जीवित करने के लिए मोटर स्पोर्ट्स क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान रेसिंग प्रोमोशंस प्राइवेट लिमिटेड (आरपीपीएल) ने इंडियन
रेसिंग शुरु करने की घोषणा की है। आरपीपीएल के चेयरमैन अखिलेश रेड्डी का कहना है कि इस वर्ष नवम्बर-दिसम्बर माह में इंडियन रेसिंग फेस्टिवल शुरु किया जाएगा।

विभिन्न शहरों के दर्शक भी इस फेस्टिवल का आनंद ले सकेंगे। इसमें सभी तरह के उत्साहजनक रेसिंग ट्रेक और स्ट्रीट सर्किट गेम्स भी होंगे। गे्रटर नोएडा, हैदराबाद, कोयंबटूर आदि शहरों में इसका आयोजन होगा। चैपिंयंस विजेताओं केा एफआईए सुपर लाईसेंस अंकों से पुरुस्कृत किया जाएगा। उनका कहना है कि प्रतिष्ठान का उद्देश्य है कि आधारभूत ढांचे की स्थापना कर जमीनी स्तर से जुड़ी प्रतिभाओं को विकसित किया जाए। प्रतिष्ठान ने आयोजन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है, जो 8 नवम्बर से शुरु होकर 11 दिसम्बर तक चलेगा।

Comments (1)

  1. 致力于为客户提供高端美国外围、美国伴游、纽约外围、服务,多元风格:留学生、日韩模特、空姐、大学校花等。服务覆盖洛杉矶、纽约、迈阿密、芝加哥等主要城市 北京外围模特 suggests improvements for better results.

Comment here