NCRUncategorized

पूरी रात बिजली आपूर्ति रही बाधित, पेड़ गिरने व तार टूटने से लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

बीती रात्रि में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। यह बारिश सोमवार की प्रात: हुई बारिश से थोड़ी कम अवश्य थी, लेकिन तेज हवाएं चलती रही। लोगों को जहां भीषण गर्मी से राहत अवश्य मिली, लेकिन उन्हें पूरी रात बिना बिजली के रहना पड़ा। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पूरी रात बिजली गायब रही। शहरवासियों को 12 घंटे से अधिक बिजली बंद होने की किल्लत का सामना करने पर मजबूर होना पड़ा। बिजली की आपूर्ति न होने के कारण शहर में पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग जलापूर्ति के व्यवधान के कारण बड़े परेशान दिखाई दिए।

उधर बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि आंधी के कारण बिजली व्यवस्था बाधित रही है। कई स्थानों पर बड़े-बड़े वृक्ष आंधी व बारिश के कारण गिर गए। हालांकि बिजली निगम आंधी के समय बिजली की आपूर्ति बंद कर देता है। लेकिन कई जगह पेड़ गिरने के कारण लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। निगम के अधिकारियों का कहना है कि पूरी रात बिजली कर्मी टूटे पेड़ों के बीच से तार को हटाने व बाधित हुई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहे। उन्हीं के प्रयासों से मंगलवार को दोपहर के करीब बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है।

Comment here