अध्यक्ष पद के लिए 4, महासचिव पद के लिए 3
मुख्य संरक्षक व उपाध्यक्ष के लिए 5-5, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए 4-4 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में
गुडग़ांव। ऑटो मोबाइल क्षेत्र में देश की अग्रणी मारुति सुजूकी के गुडग़ंाव प्लांट की मारुति उद्योग कामगार यूनियन के वर्ष 2023 के चुनाव आगामी 7 अप्रैल को कराए जाएंगे। विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं। निर्वाचन अधिकारी सीओ मंगल सिंह व तपिश नैथानी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए गुलाब सिंह, रिशीपाल, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार शर्मा नामांकन किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए नरेश कुमार, राम मेहर, विनय मलिक, कृष्णकांत मिश्रा, गौरव कुमार चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार महासचिव के लिए राजेश कुमार, कुलदीप जांघू व वरुण ने नामांकन किया है। संयुक्त सचिव के लिए चांद सिंह, ईश्वरदयाल सिंह, सुखवीर, अजय सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं।
मुख्य संरक्षक के लिए सतीश कुमार, कुलदीप सिंह, युद्धवीर सिंह, पवन कुमार, विनोद कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए ज्ञान सिंह राजपूत, मांगेराम, टोनीराम व बजरंग लाल चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। विभिन्न 13 विभागों से कार्यकारिणी सदस्यों के रुप में 51 सदस्यों ने नामांकन किया है। सभी उम्मीदवार यूनियन सदस्यों का मत प्राप्त करने के लिए जोरोशोरों से जुटे हुए हैं। सभी उम्मीदवारों की यह सोच है कि चुनाव शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हों, ताकि आपसी भाईचारा बना रहे और निर्वाचित होकर आने वाले पदाधिकारी व सदस्य श्रमिकों के हित में कार्य करें। सभी उम्मीदवारों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज किया हुआ है।
Comment here