NCR

श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर वामन एकादशी का पर्व मनाया धूमधाम से

गुडग़ांवI बुधवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को वामन एकादशी के रुप में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया। वामन एकादशी का व्रत रखकर श्रद्धालुओं ने भगवान वामन की पूजा अर्चना की। धार्मिक ग्रंथें में भी उल्लेख है कि वामन एकादशी के दिन यज्ञोपवीत से भ्ज्ञगवान वामन की प्रतिमा स्थापित कर अध्र्य दान करने, फल-फूल अर्पित करने से व्रती का कल्याण होता है। श्रद्धालुओं ने अपने नित कार्यों से निवृत होकर भगवान वामन की पूजा-अर्चना की।

मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ब्राह्मणों को यथायोग्य दान दक्षिणा भी दी गई। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है और समस्त पापों का नाश हो जाता है। धार्मिक ग्रंथों में यह भी उल्लेख है कि यदि कोई व्यक्ति परिवर्तनी एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करता है तो उसे भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा करता है, तो वह ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों की ही पूजा मानी जाती है। यह मान्यता भी है कि इस दिन भगवान विष्णु करवट बदलते हैं। इसी वजह से इस एकादशी को परिवर्तनी एकादशी भी कहा जाता है।

Comment here