NCR

एड्स जागरुकता अभियान का हुआ समापन, छात्रों ने लिया बढ़-चढक़र भाग

गुडग़ांव- जिले के डूण्डाहेडा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एड्स जागरुकता अभियान का शनिवार को समापन हो गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता अरोड़ा ने बताया कि यह अभियान विद्यालय में गत एक दिसम्बर से शुरु किया गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्रों को जहां एड्स से संबंधित जानकारी दी गई, वहीं इससे बचाव के लिए उन्हें जागरुक भी किया गया। समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों से आग्रह किया गया था कि वे आमजन को भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इसकी जानकारी दें। विद्यालय की प्राद्यापिका अंजना शर्मा, सुशीला पंघाल व नमिता ने बताया कि जागरुकता अभियान के दौरान भाषण, पोस्टर
व स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं भी कराई गई। डाक्यूमेंट्री के माध्यम से भी छात्रों को एड्स के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल के आस-पास के क्षेत्रों में जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ सदस्यों का भी बड़ा सहयोग रहा।

Comment here