गुडग़ांव। आज बुधवार को रंग-बिरंगे गुलाल व पिचकारियों से होली खेली जाएगी। इसे धुलेंडी भी कहा जाता है। लोगों ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। गुडग़ांव से लगते बसई, कादीपुर, बजीरपुर, बजीराबाद, धनवापुर, दौलताबाद, बाबूपुर, चकरपुर, नाथूपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी धुलेंडी के पर्व पर क्षेत्रवासी होली खेलेंगे। बाजारो में खरीददारी की खूब भीड़ दिखाई दी। ग्रामीणों ने भी रंग खेलने की तैयारियां पूरी तरह से की हुई हैं।
धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी सामूहिक रुप से होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े स्तर पर कर रही हैं। उधर जिला प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वे हर्बल रंगों से ही होली खेलें। केमिकल युक्त रंग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। प्रशासन ने लोगों से यह आग्रह भी किया है कि वे पानी से होली न खेलें। इससे जहां पानी की बर्बादी होती है, वहीं पानी के गुब्बारों से आंखों को भी नुकसान पहुंचता है। प्रशासन ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है। इसमें किसी प्रकार की कटुता नहीं होनी चाहिए।
सभी समुदायों को आपस में मिलकर खुशी-खुशी इस पर्व को मनाना चाहिए। जिला प्रशासन ने भी इस पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित कदम उठाए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है और वाहनों की जांच के लिए नाके भी लगाए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
Comment here