बच्चे खरीद रहे हैं अपने पसंद की पिचकारियां
हास्य कवि सम्मेलन व रास लीलाओं का हो रहा है आयोजन
गुडग़ांव। रंगो के त्यौहार होली पर रंग-गुलाल, पिचकारी आदि से बाजार अटे पड़े हैं। दुकानों पर डोरीमोन, छोटा भीम, मोटू-पतलू और स्पाईडर मैन के चित्रों से सजी पिचकारियों की खूब बिक्री हो रही है। बच्चे भी इन पिचकारियों को खूब पसंद कर रहे हैं। 20 रुपए से लेकर करीब एक हजार रुपए तक की पिचकारी बाजारों में उपलब्ध है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों सदर बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में भी रंग-गुलाल की दुकानें सजी हुई हैं। हर्बल, ऑर्गेेनिक रंग-गुलाल, स्नो-स्प्रे व मैजिक कलर्स की भी खूब बिक्री हो रही है। दुकानदारों ने हर किस्म का सामान रखा हुआ है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे ऐसा गुलाल व रंग का इस्तेमाल न करें जो त्वचा पर दुष्प्रभाव डालता हो। बाजारों में रंग-गुलाल खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है।
उधर मिष्ठानों की दुकानों पर भी बड़ी भीड़ है। लोग गुंजिया खरीदने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित दुकानों पर पहुंच रहे हैं। बच्चे अपनी पसंद के अनुसार ही दुकानों से पिचकारियां व रंग आदि खरीद रहे हैं। परिधान और गिफ्ट आईटम में भी तरह-तरह के लुभावने ऑफर लोगों को दिए जा रहे हैं। जगह-जगह हास्य कवि सम्मेलनों व होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है। मंदिरों व अन्य स्थानों पर भी राधाकृष्ण रास लीला, फूलों की होली आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी चल रहा है।
Comment here