गुडग़ांव। शिक्षक का जीवन छात्रों के लिए बड़ा ही अनमोल होता है। शिक्षक सदैव अपने छात्रों के लिए तत्पर रहता है। शिक्षक ही छात्रों में संस्कारों का समावेश कर उन्हें सभ्य नागरिक बनाने में सदैव अपना योगदान देता है। उक्त बात जिले के गांव जाटोली स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सामाजिक संस्था ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी अनिल वशिष्ठ ने कही। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ सुसंस्कार भी सीखें और गुरुओं के दिखाए रास्ते पर चलें।
संस्था के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संस्था द्वारा छात्रों को इस्तेमाल में आने वाली आवश्यक वस्तुएं भी वितरित की। स्कूल की प्रभारी प्रतिभा यादव ने छात्रों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए पंखों की मांग की, जिस पर संस्था ने उन्हें आश्वस्त किया कि पंखे शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। अजय शर्मा ने कहा कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि आस-पास के क्षेत्रों के राजकीय स्कूलों के छात्रों की जरुरतों को पूरा करें। संस्थाओं को एक सरकारी स्कूल को अवश्य गोद लेना चाहिए। युवा जागृति मंडल के प्रधान मुकेश शर्मा का कहना है कि उनकी संस्था छात्रों को समय-समय पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराती रही हैं। इस अवसर पर संस्था के मुकेश शर्मा, कृष्ण भारद्वाज, दिनेश गुप्ता, वीरेंद्र चौहान, ब्रह्मदेव यादव, राजीव कौशिक आदि मौजूद रहे।
Comment here