गुडग़ांवI विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित कुछ प्रतिष्ठानों के संचालक श्रमिकों को मोहरा बनाकर अपने हित साधने में जुटे हैं। यह कहना है संबंधित प्रतिष्ठानों के पीडि़त श्रमिकों का। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि यूनिमेट प्रोफाइल प्रतिष्ठान की मशीनों व जनरेटर को प्रदूषण विभाग द्वारा सील कर दिया गया था और पानी के कनेक्शन को भी काट दिया गया था। उनका कहना है कि प्रबंधन श्रमिकों पर दबाव बना रही थी कि वह मशीनों की सील तोडक़र काम शुरु करें, ताकि प्रबंधन सारा दोष श्रमिकों व श्रमिक यूनियनों के सिर मंढ सके। लेकिन श्रमिक यूनियन ने यह सब करने से मना कर दिया।
अनिल पंवार का कहना है कि श्रमिक यूनियन ने उन्हें जानकारी दी है कि अब प्रबंधन ने स्वयं ही मशीनों की सील खोलकर नई भर्ती कर मशीनों को चलाना शुरु कर दिया है और सभी पुराने स्थायी श्रमिकों को प्रतिष्ठान के भीतर जाना प्रतिबंधित कर दिया है। प्रबंधन की इस गैर कानूनी कार्यवाही का विरोध करने के लिए श्रमिक प्रतिष्ठान के गेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
अनिल पंवार ने बताया कि उन्होंने स्वयं प्रतिष्ठान पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। प्रदूषण विभाग द्वारा की गई कार्यवाही को असफल बनाने के लिए प्रबंधन ने जो कार्य किए हैं, इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस व श्रम विभाग को भी दे दी है ताकि वे इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। अनिल पंवार का कहना है कि प्रबंधकों को कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन व श्रम विभाग से आग्रह किया है कि इस समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाए, ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक शांति बनी रहे।
Comment here