NCR

छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए महिंद्रा विश्वविद्यालय ने की बीटेक प्रोग्राम्स में प्रवेश की घोषणा

गुडग़ांवI विभिन्न विश्वविद्यालय छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं। इनकी शिक्षा के माध्यम से छात्रों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कई विश्वविद्यालयों ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया हुआ है। इसी क्रम में महिंद्रा विश्वविद्यालय ने बीटेक प्रोग्राम्स में प्रवेश की घोषणा कर दी है। कुलपति डा. यजुलू मैदुरी का कहना है कि शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए 4
वर्षीय पूर्ण आवासीय प्रोग्राम में आर्टिफिशियल (एआई), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग
(ईसीएम), कंप्यूटेशन एंड मैथमैटिक्स (सीएम), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई), मेकाट्रॉनिक्स (एमटी), सिविल इंजीनियरिंग (सीई) और नैनो टेक्नोलॉजी (एनटी) शामिल हैं। इस सत्र में 780 छात्रों का प्रवेश किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। आवेदन 15 जुलाई तक किया जा सकता है। उनका कहना है कि इन सभी पाठ्यक्रम उद्यमशिलता की परियोजनाओं के माध्यम से अकादमिक क्षेत्र में संतुलन बनाए रखना है। प्रो. विष्णु वी पाल का कहना है कि पाठ्यक्रम इस प्रकार से तैयार किए गए हैं जिनका लाभ छात्रों को अकादमिक व उद्यमशिलता में भी मिल सके। छात्रों को ऑनलाईन काउसिंलिंग देने की योजना भी बनाई गई है।

Comment here