NCRस्वास्थ्य

जिला अदालत परिसर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

मानवता को समर्पित रोटरी संस्था जहां समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है, वहीं रक्तदान शिविरों का आयोजन भी संस्था प्राथमिकता के आधार पर आयोजित करती है ताकि दुर्घटना में घायल व मरणासन्न व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इसी क्रम में जिला अदालत परिसर में रोटरी ब्लड सेंटर के सहयोग से जिला बार एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्यप्रताप सिंह व अन्य न्यायिक अधिकारी भी शामिल हुए। शिविर में करीब 45 यूनिट रक्तदान किया गया। रोटेरियन रविंद्र जैन, मुकेश शर्मा व प्रवीण शर्मा ने बताया कि सत्र न्यायाधीश द्वारा रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

सत्र न्यायाधीश ने कहा कि रक्तदान के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्त की कुछ बूंदें मरणासन्न व्यक्ति को जीवनदान दे सकती हैं। इसलिए सभी का कर्तव्य बन जाता है कि सभी रक्तदान करें। इंसानों के लिए रक्त की जरुरत की पूर्ति इंसान ही कर सकते हैं। पक्षियों के दाना-पानी व घौंसले आदि भी वितरित किए गए। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जिला बार के अध्यक्ष विनोद कटारिया, राहुल भारद्वाज, प्रवीण शर्मा व उनकी टीम का बड़ा सहयोग रहा। शिविर स्वास्थ्य विभाग के डा. सुनील तनेजा व ब्लडबैंक की टीम की देखरेख में संपन्न हुआ।

Comment here