NCR

प्रकृति प्रेमी महिलाओं ने किया पौधारोपण

गुडग़ांवI पिछले काफी लंबे समय से साईबर सिटीवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बीती देर सायं अचानक ही मौसम ने करवट ली, जिससे तेज आंधी-तूफान व बारिश भी होनी शुरु हो गई। जिससे मौसम में थोड़ी तब्दीली अवश्य आई और लोगों ने बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत महसूस अवश्य की। हालांकि गुडग़ांव में बारिश कम ही हुई। इसका फायदा उठाते हुए प्रकृति प्रेमी जागरुक महिलाओं ने पौधारोपण भी करना शुरु कर दिया।

सैक्टर 9 क्षेत्र के पार्क में इन महिलाओं ने पीपल, बड़ आदि के पौधे लगाकर अपना प्रकृति प्रेमी होने का परिचय दिया। महिलाओं माया किनरा, ओमकारी, सुनीता चौहान, पुष्पा रानी, मनीषा, वीणा, रेखा भारद्वाज,  दुलारपती आदि का कहना
है कि पर्यावरण को संतुलित रखना बहुत जरुरी है, तभी बढ़ते प्रदूषण से शहरवासियों को मुक्ति दिलाई जा सकती है और इस सबके लिए पौधारोपण जरुरी है। महिलाओं ने अन्य महिलाओं से भी आग्रह किया है कि घर-गृहस्थी से थोड़ा समय निकालकर वे पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण अवश्य करें और रोपित किए गए पौधों की देखभाल भी करें, ताकि वे बड़े होकर वटवृक्ष का रुप धारण कर सकें और उनका लाभ हर किसी को मिल सके।

Comment here