गुडग़ांव, सदर बाजार पुराने गुडग़ांव शहर का एकमात्र मुख्य
बाजार है। इस बाजार में सैकड़ों की संख्या में दैनिक जीवन में इस्तेमाल
होने वाली विभिन्न वस्तुओं की दुकानें भी हैं। सदर बाजार के साथ अन्य
बाजार भी लगते हैं, उनमें भी बड़ी संख्या में शहरवासी अपनी जरुरत का
सामान खरीदने के लिए प्रतिदिन सदर बाजार आते रहे हैं, लेकिन सदर बाजार
में व्याप्त अतिक्रमण व अन्य सुविधाओं के अभाव में ग्राहक अपने असहाय
महसूस करते हैं। इसी सबसे निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने सदर बाजार के
सौंदर्यकरण व बाजार की सडक़ों को अतिक्रमण से मुक्त करने का बीड़ा भी
उठाया हुआ है। समय-समय पर नगर निगम इस ओर कार्यवाही भी करता रहा है,
लेकिन व्यापारियों का सहयोग जिस तरीके से मिलना चाहिए उस तरीके से नहीं
मिलता और अतिक्रमण फिर शुरु हो जाता है। नगर निगम ने करीब 2-3 माह पूर्व
भी सौंदर्यकरण के नाम पर सदर बाजार में काफी कुछ किया था, लेकिन अब
स्थिति फिर पहले जैसी ही होने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर
निगम ने सदर बाजार को व्हीकल फ्री जोन बनाने का मन बनाया है। इसके साथ ही
जनसुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए भी एक एजेंसी को यह कार्य सौंप भी
दिया गया है। बताया जाता है कि बाजार क्षेत्र में 5 स्थानों पर
जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी यानि कि आधुनिक टॉयलेट भी बनाए जाएंगे।
सदर बाजार के सौंदर्यकरण को लेकर करोड़ों रुपए की योजना बनाई गई है।
बाजार में विभिन्न स्थानों पर फूलदार पौधे भी लगाए जाएंगे और सदर बाजार
में आने वाले ग्राहकों के बैठने के लिए बैंच भी लगाई जाएंगी। पूरे बाजार
में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी योजना है। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो
आगामी 15 अगस्त से सदरी बाजार में वाहनों को प्रदेश नहीं करने दिया
जाएगा। इससे बाजार में आने वाले लोगों को राहत अवश्य मिलेगी, लेकिन इस
योजना को लेकर व्यापारी वर्ग कितना सहयोग करेगा, यह देखने वाली बात है।
Comment here