गुरुग्राम, होली का पर्व और वित्त वर्ष भी मार्च माह के
अंतिम सप्ताह में ही है। मार्च माह में 27 मार्च से आगामी 4 अप्रैल के
बीच बैंक केवल 2 दिन ही खुलेंगे, जिससे बैंक के साथ कारोबार करने वाले
लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बैंक के काम
अधिकांशत: आज ही निपटा लेने चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च
को माह का अंतिम शनिवार, 28 को रविवार और 29 को होली पर्व का अवकाश
रहेगा, जिसके कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। आगामी 30 मार्च को बैंक एक दिन
के लिए ही खुलेंगे और 31 मार्च को वित वर्ष समाप्त होने के चलते बैंकों
में ग्राहक कोई कारोबार नहीं कर सकेंगे। एक अप्रैल को क्लॉजिंग के चलते
फिर बैंक ग्राहकों के लिए बंद ही रहेंगे। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे का
अवकाश है। यानि कि बैंक 3 अप्रैल शनिवार को ही खुलेंगे और 4 अप्रैल को
फिर से रविवार का अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक से
कारोबार करने वाले लोगों को 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच केवल 2 दिन ही
मिल सकेंगे, जिसमें वे बैंक से लेन-देन कर सकते हैं।
Comment here