गुडग़ांव, कोरोना महामारी व वर्तमान संकटो के विरुद्ध अखिल
भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती के आह्वान
पर एक मई से 41 दिन का मां बंगलामुखी महायज्ञ आरंभ हो गया है। यह महायज्ञ
प्रतिदिन सूर्यास्त से आरंभ होकर अद्र्धरात्रि तक चलेगा। पंडित मनोज
शास्त्री व अन्य संतो ने मां बंगलामुखी और महादेव का पूजन किया। उनसे
प्रार्थना की गई कि संपूर्ण मानवता को कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाया
जाए। यति नरसिंहानंद सरस्वती का कहना है कि इस महायज्ञ का उद्देश्य सभी
सनातन धर्माबलंबियों की हर प्रकार के शत्रु और संकट से रक्षा करना है।
महायज्ञ में कोरोना के खतरों को देखते हुए सरकारी निर्देशों का पूरा पालन
कराया जा रहा है। इस यज्ञ में मां बंगलामुखी और महादेव के भक्त पूरा
सहयोग कर रहे हैं। महायज्ञ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय
गृहमंत्री अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तरप्रदेश के
मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ आदि सभी जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए
लोगों के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई। सद्बुद्धि व और अधिक शक्ति
से देशहित में कार्य करने की प्रार्थना भी की गई।
To this day, Kotb still gets chills thinking of the first time she met Haley priligy and viagra Want tell you short story about my surgery, I went to few different eye doctor here in Vally from west hills to balboa Blvd