Uncategorized

प्रबंधन नहीं कर रही है सरकारी आदेशों का पालन एटक ने ईमेल भेजकर मुख्यमंत्री से किया आग्रह, आदेशों का कराया जाए पालन

गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों में
कार्यरत श्रमिकों को प्रदेश सरकार ने पूरा वेतन देने की घोषणा की थी,
लेकिन अधिकांश कंपनी प्रबंधन सरकार के इन आदेशों का पालन नहीं कर रही है।
श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन एटक के प्रदेश वरिष्ठ
उप महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ईमेल पर पत्र
भेजकर आग्रह किया है कि बहुत से प्रतिष्ठानों ने तो माह मार्च का भी वेतन
श्रमिकों को नहीं दिया है। वे अप्रैल माह का वेतन न देने की बात भी कर
रहे हैं, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होना स्वभाविक है। इसलिए प्रदेश
सरकार को ऐसे प्रतिष्ठानों की प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही कर सरकारी
आदेशों का पालन कराना चाहिए। उन्होंने यह आग्रह भी किया है कि लॉकडाउन से
पहले हजारों श्रमिकों को विभिन्न प्रबंधनों ने नौकरी से निकाला हुआ है।
उनको भी पूरा वेतन दिलाया जाए। जरुरतमंद श्रमिकों को लॉकडाउन के दौरान
भोजन व खाद्य सामग्री प्रशासन तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराई
जा रही है, लेकिन भोजन देते समय उनके फोटो भी खीचें जाते हैं और इनको
सोशल मीडिया पर वायरस कर दिया जाता, जिससे इन जरुरतमंदों में हीन भावना
पैदा हो रही है। ऐसी कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए। मजदूरों का आत्मबल
कायम रखने के लिए सरकार ने जो घोषणा की हुई हैं, उन्हें भी पूरा कराया
जाए ताकि इनका लाभ उन्हें मिल सके।

Comment here