अर्थव्यवस्थास्वास्थ्य

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन औद्योगिक क्षेत्र की ओर भी दे ध्यान : अनिल पंवार

गुडग़ांव, श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल
पंवार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत
हजारों श्रमिकों के जीवन को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि
केंद्र व राज्य सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुझाव व कार्यवाही
करने के आदेश दे रही है। यहां तक कि देश व प्रदेशों में धारा 144 भी लगा
दी गई है, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत हजारों श्रमिकों की ओर
किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ये श्रमिक नियमित रुप से अपनी ड्यूटी पर
जाकर कार्य कर रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में एक जगह हजारों श्रमिकों का
एकत्रित होना उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।
उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत
श्रमिकों की ओर भी ध्यान दिया जाए। उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने
बहुराष्ट्रीय कंपनियों व कारपोरेट कार्यालयों तक को भी एडवाइजरी जारी कर
रखी है कि वे अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को कार्यालयों में न बुलाएं
और उन्हें घरों पर ही कार्य करने की छूट दी जाए, लेकिन औद्योगिक
क्षेत्रों के लिए इस प्रकार की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।

Comment here