गुडग़ांव, सदर बाजार से लगते जनता मार्किट के दर्जनों
दुकानदार नगर निगम की कार्यप्रणाली से बड़े परेशान हैं। साफ-सफाई का कोई
ध्यान नहीं रखा जाता, शौचालय का बुरा हाल है, उसकी छत व दीवारें जर्जर
अवस्था में पहुंच चुकी हैं जिसकी दीवारें कभी भी गिर सकती हैं और बड़ी
दुर्घटना हो सकती है। जनता मार्किट की एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण गोपाल
रोहिल्ला का कहना है कि तत्कालीन नगर पालिका ने 45 वर्ष पूर्व वर्ष 1976
में इस मार्किट की स्थापना कर दुकानें बनवाई थी, तभी एक शौचालय भी बनाया
गया था। लेकिन शौचालय के रखरखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। सफाई के
लिए भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी। दुकानदारों ने अपने
स्तर पर सफाई व पानी की व्यवस्था की, लेकिन शौचालय की स्थिति पिछले काफी
वर्षों से बड़ी खराब हैं। दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। छत के सरिये भी
निकल चुके हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। उनका कहना है कि
उन्होंने कई शिकायतें नगर निगम की मेयर व उच्चाधिकारियों से भी कर ली
हैं। प्रधान वृद्धजन होते हुए भी नगर निगम के चक्कर काटते-काटते परेशान
हो गए हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी समस्या का समाधान करने में कोई रुचि
नहीं दिखा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि काम तो ऑनलाईन के हिसाब से
ही होगा। उनका कहना है कि यह समझ में नहीं आ रहा कि ऑनलाईन से कब काम
होगा। शौचालय की दुर्गंध से मार्किट में ग्राहकों ने आना भी अब काफी कम
कर दिया है। उनका कहना है कि समय रहते नगर निगम को दुकानदारों की समस्या
का समाधान कराना चाहिए, अन्यथा दुकानदारों को कड़ा कदम उठाने पर मजबूर
होना पड़ेगा।
Comment here