गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के प्रयास में लगाए गए
तीसरे चरण के लॉकडाउन के तीसरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक
शर्तों के साथ यातायात सामान्य दिखाई दिया। शहर के मुख्य सदर बाजार को
छोडक़र विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही।
हालांकि कपड़ा, जूता, ज्वैलर्स व हौजरी आईटम्स की दुकानें अभी बंद हैं।
शहरवासी अपने वाहनों में सवार होकर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के
लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खुली दुकानों पर पहुंच रहे हैं। प्रदेश
सरकार ने बुधवार को कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोडक़र अन्य सभी क्षेत्रों में
शराब की बिक्री करने वाले ठेकों को खोलने की अनुमति भी दे दी है। शहर के
अधिकांश क्षेत्रों स्थित शराब के ठेकों पर शराब खरीदने वालों की
लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। ऐसा लग रहा था कि मानों शराब का सेवन
करने वाले लोग बेसब्री से शराब के ठेके खोलने की प्रतीक्षा कर रहे हों।
कुछ शराब के ठेके 2-3 घंटे बाद ही बंद हो गए। बताया जाता है कि इन ठेकों
पर बड़ी संख्या में शराब उपलब्ध नहीं थी। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं
का बाजार भी गर्म है। कतार में लगे शराब खरीदने वाले कई-कई बोतल शराब व
पेटियां ले जाते दिखाई दिए। हालांकि प्रदेश सरकार ने देशी व अंग्रेेजी
शराब की कीमतों में भारी वृद्धि कर दी है, लेकिन लॉकडाउन के सामने शराब
में की गई वृद्धि शायद शराब का सेवन करने वालों के सामने कोई मायने नहीं
रखती। लॉकडाउन में हेयर कंटिंग सैलून खोलने की भी अनुमति दे दी गई है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कंटेनमेंट क्षेत्र को छोडक़र सैलून खुले
दिखाई दिए। धनवापुर रोड स्थित एक सैलून के संचालक सुबोध कुमार का कहना है
कि सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया जा रहा है। हेयर कंटिंग में इस्तेमाल
होने वाले कपड़े को दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। सैनिटाइजर का
छिडक़ाव व अन्य बचाव के सभी उपाय भी गंभीरता से किए जा रहे हैं, ताकि
कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
Comment here