गुडग़ांव, केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के विरोध में
विभिन्न किसान संगठन राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं, जिसके
समर्थन में गुडग़ांव का संयुक्त किसान मोर्चा भी राजीव चौक के निकट
अनिश्चितकालीन धरना दे रहा है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख सिंह ने बताया
कि किसान आंदोलन के समर्थन में युवा, किसान, मजदूर गुरुग्राम के किसान
धरना स्थल से किसान कांवड़ लेकर टीकरी बॉर्डर धाम तक जा रहे हैं, इस
यात्रा को रविवार को किसान नेता पंजाब सिंह ने झंडी दिखाकर आरंभ किया।
किसान कांवड यात्रा के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने
कहा कि किसान कांवड़ यात्रा में लाई गई मिट्टी और जल का उपयोग शहीद
किसानों के लिए की याद में बनाए जा रहे स्मारक में किया जाएगा। यह आंदोलन
मिट्टी और रोटी बचाने का आंदोलन है। सरकार तीनों काले कानूनों से मिट्टी,
खेत, खलिहान को पूंजीपतियों के पास गिरवी रखने का षड्यंत्र रच रही है।
उन्होने कहा कि तीनों कानूनों से महंगाई और भुखमरी बढ़ेगी, जिसकी मार आम
जनता पर पड़ेगी। किसान कांवड यात्रा में मनोज, चैतन्य कटारिया, विकास
सिंह, राहुल शर्मा, अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार, करण सिंह, अनिल कुमार,
सचिन कुमार, सुमित कुमार, जयप्रकाश रेहढू, अमित पंवार, संदीप कटारिया आदि
शामिल रहे।
Comment here