EntertainmentNCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए सैंया भए कोतवाल नाटक का किया मंचन

गुरुग्राम, प्रदेशवासियों को देश के विभिन्न प्रदेशों
की कला एवं संस्कृति से रुबरु कराने के लिए हरियाणा कला परिषद ने विभिन्न
कार्यक्रमों का आयोजन किया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इन आयोजनों
में पहुंच रहे हैं। कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने बताया कि कलाकारों
द्वारा सैयां भए कोतवाल नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में कलाकारों ने
भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए भ्रष्ट लोगों की पोल भी खोली है। परिषद के
प्रवक्ता विकास शर्मा का कहना है कि इस नाटक का निर्देशन संजय भसीन ने ही
किया है। हास्य-व्यंग्य से भरपूर नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में
नाटक प्रेमी पहुंचे। उनका कहना है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी
पूरी व्यवस्था आयोजनों में की गई है। कलाकारों को परिषद द्वारा पुरुस्कृत
भी किया गया। परिषद ने गांधी शिल्प बाजार का आयोजन भी किया हुआ है,
जिसमें विभिन्न प्रदेशों के शिल्पकारों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी
लगाई हुई है। लोगों को ये उत्पाद बहुत पसंद आ रहे हैं। संजय भसीन ने
बताया कि आज रंगकर्मी रामनारायण द्वारा प्रस्तुत नाटक पॉपकॉर्न का मंचन
किया जाएगा। इस नाटक के लेखक आशीष पाठक हैं।

Comment here