NCRदेशराज्य

चरखी-दादरी के सिविल सर्जन ने प्रदेश के गृह व स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही

गुडग़ांव, प्रदेश सरकार दावा करती रही है कि प्रदेश की
पुलिस प्रदेशवासियों की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। प्रदेश के
गृहमंत्री अनिल विज जो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं वह भी पुलिस
विभाग को समय-समय पर आदेश देते रहे हैं कि प्रदेशवासियों के साथ
शिष्टाचार से पेश आएं और उनकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान भी
करें, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश के चरखी-दादरी के
सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा ने प्रदेश के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल
विज को शिकायत दी है कि सैक्टर 55 में उनका पुत्र रहता है। वह गुडग़ांव
उसके पास आए हुए थे तो बजीराबाद स्थित सब्जी मंडी में  4 मई को 2 अज्ञात
लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसकी शिकायत उन्होंने सैक्टर 55/56
पुलिस थाना प्रभारी को भी कर दी थी और उनसे आग्रह किया गया था कि अज्ञात
हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए, लेकिन पुलिस ने इस मामले को
गंभीरता से नहीं लिया। पीडि़त का कहना है कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी
इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह भी किया, लेकिन आज तक भी कोई
कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने प्रदेश के गृह व स्वास्थ्यमंत्री से
आग्रह किया है कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई
कार्यवाही नहीं की है, जिससे उन्हें प्रदेश की बेहतर पुलिस की कार्यशैली
से बड़ा आघात पहुंचा है। उन्होंने गृह मंत्री से यह आग्रह भी किया है कि
मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज
कराया जाए और सैक्टर 55 क्षेत्र में रह रहे उनके पुत्र की सुरक्षा को भी
सुनिश्चित किया जाए। अपनी शिकायत की प्रतियां पीडि़त सिविल सर्जन ने
प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को भी
आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी हैं।

Comment here