गुडग़ांव, डिजिटल क्षेत्र में कार्यरत अलीबाबा इन्नोवेशन
इनिशिएटिव्स बिजनेस गु्रप ने हुआईयुआन यांग को यूसीवेब ग्लोबल बिजनेस का
उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। संस्था के अध्यक्ष शुनयान झू का कहना है कि
यांग भारत और इंडोनेशिया सहित यूसीवेब के विदेशी कारोबार की जिम्मेदारी
निभाएंगे। डिजिटल मीडिया का उपभोग बढने के साथ-साथ दिलचस्प कंटेंट की
मांग भी बढी है। इसे ध्यान में रखते हुए यूसी अपने संपूर्ण पोर्टफोलियो
के जरिए उपभोक्ताओं को कस्टमाइज, क्यूरेट और विविधता से भरे कंटेंट
उपलब्ध करा रही है। आगामी कुछ वर्षों में कंटेंट सृजन और वितरण के एक नए
युग का सूत्रपात होगा। उनका कहना है कि शॉर्ट वीडियो कंटेंट के मामले में
यूसी ब्राउजर पर उपभोक्ताओं की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है।
भारतीय यूजर को स्थानीय स्तर के उत्पादों की पेशकश करने के लक्ष्य के साथ
यूसी ने यूसी ब्राउजर मिनी और यूसी ब्राउजर टर्बो के अपडेट्स की भी घोषणा
की हुई है।

https://t.me/officials_pokerdom/4114
https://t.me/s/officials_pokerdom/3722
https://t.me/s/dragon_money_mani
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/s/officials_7k/153