NCRNewsUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की बैठक

गुरुग्राम। सेवानिवृत बिजली कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा महरौली रोड स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह में सेवानिवृत कार्यकारी अभियंता बीके रंजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। संस्था के दिवंगत सदस्यों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महासचिव बनवारी लाल शर्मा का कहना है कि सेवानिवृत बिजली कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। संस्था पैंशन वृद्धि, एलटीसी, केशलेस चिकित्सा सुविधा, मेडिकल बिल एवं नोशनल इंक्रीमेंट, कोर्ट केसों के निपटारे आदि की मांग करती हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया है। प्रधान राजन शर्मा का कहना है कि सरकार कैशलेस मेडिकल सुविधा को शीघ्र क्रियान्वित करे, पैंशन में वृद्धि की जाए। सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। बैठक को एसके जिंदल, एचआर कुमार, बीके रंजन, एसएल गुप्ता, अशोक कुमार कौशिक, वेद राम बसाई, जगदीश चंद्र, सुरेंद्र कुमार बवेजा आदि ने संबोधित किया। बैठक में प्रीत सिंह कटारिया, ताराचंद गुप्ता, राजन शर्मा, सत्य प्रकाश, जयप्रकाश गौतम योगाचार्य, जगदीश प्रसाद माथुर, मेहर चंद शर्मा, राजा राम, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, राम मेहर, अशोक कौशिक, सुरेंद्र बवेजा, रोशन लाल वर्मा, किशन चंद आदि मौजूद रहे।