गुरुग्राम, प्रदेश की सभ्यता एवं संस्कृति से
प्रदेशवासियों को रुबरु कराने के लिए हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रत्येक
सप्ताह आनलाईन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के कलाकारों को मंच दिया
जा रहा है। परिषद द्वारा प्रारंभ किए गए आनलाईन कार्यक्रमों में प्रत्येक
सप्ताह प्रदेश के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की
संस्कृति को विस्तार दे रहे हैं। इसी क्रम मे ऑनलाइन हरियाणवी रागनी
कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने
कहा कि हरियाणा की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाना ही परिषद का दायित्व
है, जिसे पूरा करने के लिए परिषद निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि
कोरोना के कारण कलाकारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी तथा केंद्र
सरकार के निर्देशानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध था। ऐसे
में परिषद द्वारा चलाए जा रहे आनलाईन कार्यक्रमों से न केवल कलाकारों को
मंच मिल रहा है, अपितु प्रदेशवासियों का भी घर बैठे मनोरंजन हो रहा है।
कार्यक्रम का संचालन कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा द्वारा
किया गया। कार्यक्रम में लोकगायकों कृष्णलाल कापड़ो, राजा, समंदर सिंह,
कृष्ण शास्त्री तथा वेदपाल अत्री आदि ने रागनियों की प्रस्तुति दी।
कलाकारों ने महाभारत के प्रसंगों पर रागनियों की रचना की थी।
Comment here