गुडग़ांव,
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार
ने जहां कई एडवाइजरी जारी की हुई हैं, वहीं स्कूल,
कॉलेज सहित सार्वजनिक
स्थल भी 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं, ताकि कम से
कम से उपस्थित रहें।
गुडग़ाव जिले के भौंडसी, कादरपुर स्थित सीआरपीएफ, हरियाणा
पुलिस प्रशिक्षण
केंद्र व बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र भी स्थित हैं। इन
सभी केंद्रों में
हजारों की संख्या में जवान प्रशिक्षण लेकर देश की आंतरिक
व बाह्य सुरक्षा
में जुटे हुए हैं। इन केंद्रों में जहां हजारों की
संख्या में जवान
प्रशिक्षण ले रहे हैं, इनमें भी कोरोना वायरस का प्रकोप
फैलने की संभावना
बन जाती है। प्रदेश सरकार ने इन प्रशिक्षण केंद्रों
में प्रशिक्षण ले रहे
जवानों के लिए कोई कार्यवाही अभी नहीं की है। जिले
की कई स्वयंसेवी
संस्थाओं व बुद्धिजीवियों का कहना है कि प्रदेश सरकार
को इन प्रशिक्षण
केद्रों में कार्यरत जवानों को 31 मार्च तक छुट्टी
पर घर भेज देना चाहिए।
क्योंकि प्रशिक्षण केंद्रों में संख्या अधिक होने के
कारण कोरोना वायरस
के फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। इन संस्थाओं
का यह भी कहना है कि
दिल्ली के झड़ौदा कलां स्थित दिल्ली पुलिस के प्रशिक्षण
केंद्र में
प्रशिक्षण ले रहे जवानों को भी कोरोना वायरस
के वजह से 31 मार्च तक घर
भेज दिया गया है। कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी की
गई हैं। पुलिस
लाइनों, कार्यालयों भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतने
का निर्देश पुलिस
आयुक्त द्वारा दिया गया है। इन संस्थाओं ने भी प्रदेश
सरकार से मांग की
है कि प्रशिक्षण केंद्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया
जाए। उनका कहना है
कि इस प्रकार की कार्यवाही पड़ौसी राज्य उत्तरप्रदेश
में भी चल रही है।
वहां पर भी चल रहे पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों को कोरोना
की वजह से बंद किए
जाने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। संस्थाओं
का कहना है कि कोरोना
वायरस से प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों
के हजारों जवानों
को बचाया जाए।
Comment here