सोहना सोहना शहर को तीसरी आंख की सुरक्षा में रखने के लिए बीते वर्ष 70 लाख के कैमरे नगर परिषद ने लगते थे।जो आज दम दमा रोड पर टूटे हुए हैं और सोहना सिटी थाने के सामने लगे कैमरे भी अलग थलग पड़ चुके हैं और लगे हुए कैमरे का पोल टेढ़ा हुआ पड़ा है और कैमरे भी टेढ़े हो गए।सोहना शहर में बढ़ते अपराध और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन, जिला गुरुग्राम ने साफ कहा है कि अब शहर को हाईटेक सुरक्षा की जरूरत है। संगठन ने मांग उठाई कि शहर के हर मुख्य चौराहे, मार्केट, संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया जाए।संगठन ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि–“कैमरे नहीं होंगे तो अपराधियों के हौसले और बढ़ेंगे। कैमरे लगेंगे तो अपराधियों की कमर टूटेगी।”संगठन ने इस बात पर जोर दिया कि—सीसीटीवी कैमरे पुलिस प्रशासन की आँख और कान हैं।फुटेज अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में सबसे बड़ा हथियार साबित होता है।
कैमरे लगने से चोरी, राहजनी, छेड़छाड़, वाहन चोरी जैसे अपराधों में भारी कमी आती है।अपराधी कैमरा-कवरेज वाले क्षेत्रों में अपराध करने से पहले ही डर जाते हैं।संगठन ने यह भी मांग रखी कि शहर में पहले से लगे कैमरों का तुरंत ऑडिट हो, जो कैमरे खराब हैं उन्हें तुरंत बदलवाया जाए, और जहां कैमरे नहीं लगे, वहां तत्काल स्थापना की जाए।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने स्पष्ट कहा कि—
“जनसुरक्षा पर कोई समझौता नहीं। शहर की हर गली–चौराहे को कैमरों की कवरेज में लाना ही हमारा लक्ष्य है।”
संगठन ने यह भी दोहराया कि वे सोहना और आसपास के क्षेत्र की जनसुरक्षा, जनहित और पारदर्शी प्रशासन के लिए आगे भी आवाज उठाते रहेंगे और हर मुद्दे को मजबूती से प्रशासन के संज्ञान में लाते रहेंगे।दम दमा मोड पर खराब हुए कैमरे को लेकर ए सी पी सोहना जितेंद्र कुमार का कहना है कि सभी कैमरे का कंट्रोल रूम सदर सोहना थाना में है।सभी कैमरे चालू हैं।अगर दम दमा मोड पर कैमरा टूटा है तो उसे नगर परिषद प्रशासन ठीक कराएगा।जिसको लेकर करप्शन इंडिया के जिला अध्यक्ष बिरजू अधाना ने मांग की है नगर परिषद दम दमा मोड पर टूटे कैमरे को ठीक कराए।
