गुडग़ांव,
वैश्विक कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में
लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
की हुई है। सभी
प्रदेश सरकारें जिला प्रशासन के माध्यम से लॉकडाउन
का पालन करा रही हैं।
सभी लोग अपने घरों में रहकर ही कोरोना वायरस के प्रकोप
से बचने का प्रयास
कर रहे हैं। लोगों को जागरुक करने व जरुरतमंदों की
सहायता प्रदेश सरकार
करा रही है। इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाएं जिला
प्रशासन को सहयोग कर
रही हैं। भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राइम रिफार्मर
एसोसिएशन भी
जरुरतमंदों की सहायता कर रही है। संस्था के राष्ट्रीय
अध्यक्ष संदीप
कटारिया का कहना है कि उनकी टीम श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों
व
झुग्गी-झौंपडिय़ों में पहुंचकर जरुरतमंदों को खाद्य
सामग्री आदि भी वितरित
कर रही हैं। राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा
ध्यान रखा जा रहा है
और इन जरुरतमंदों को समझाया भी जा रहा है कि वे अपने
घरों में ही रहकर ही
कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है। उनका कहना है
कि राशन वितरण में
क्षेत्र के पुलिसकर्मी भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस
कार्य में संस्था के
अनिल यादव, जितेंद्र, बबलू यादव, जय ठाकुर, रवि यादव,
नीटू मलिक, मनीष
शर्मा आदि भी सहयोग कर रहे हें।
Comment here