NCRदेशराज्य

सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा ने प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन मंदिर निर्माण समिति में श्रीराम के वंशजों को भी किया जाए शामिल

गुडग़ांव, भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य आज
बुधवार से रामलला की जन्मस्थली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
शिलान्यास कर शुरु होने जा रहा है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी
भी जारी है। सामाजिक संस्था सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा ने मंगलवार को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि
भगवान श्रीराम के वंशजों को भी मंदिर निर्माण में सहयोगी बनाया जाए और
उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को राम मंदिर समिति में
शामिल किया जाए। संस्था के संस्थापक नंदकिशोर सैनी का कहना है कि संस्था
के कार्यालय में संसा के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें संस्था के
सदस्यों ने कहा कि जब प्राचीन ग्रंथों के आधार पर व सभी इतिहासकारों तथा
विद्वानों द्वारा यह सिद्ध हो चुका है कि भगवान श्रीराम के वंशज कुशवाहा,
सैनी, शाक्य, मौर्य व कंबोज हैं तो और किसी भी समाज को अपने आपको भगवान
श्रीराम का वंशज बताकर समाज को भ्रमित नहीं करना चाहिए। उनका कहना है कि
जिस तरह से आजकल कई समाज के लोग अपने आपको भगवान श्रीराम का वंशज बता रहे
हैं उनका संस्था कड़ा विरोध करती है और यदि जरुरत पड़ी तो ऐसे लोगों पर
संस्था कानूनी कार्यवाही भी करने से नहीं हिचकेगी। उन्होंने ज्ञापन में
प्रधानमंत्री व अन्य प्रदेशों की सरकारों से मांग की है कि ऐसे लोगों पर
अंकुश लगाया जाए, ताकि समाज का भाईचारा बना रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री
से यह मांग भी की है कि श्रीराम के मंदिर निर्माण समिति में जयपुर
राजपरिवार से राजकुमारी दिया कुमारी जोकि भगवान श्रीराम की 309वीं पीढ़ी
की वंशज हैं उन्हें व यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य को
शामिल किया जाए। उपायुक्त कार्यालय ने उनके ज्ञापन को प्रधानमंत्री को
प्रेषित करने का आश्वासन भी दिया है। ज्ञापन देने वालों में संस्था के
जतिन सैनी, मलखान सिंह शाक्य, मनोज कंबोज, जितेंद्र सैनी, राजेश कुशवाह,
साहिल कंबोज आदि शामिल रहे।

Comment here