गुरुग्राम। भाद्रपद माह की पूर्णिमा पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को जहां धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही। चंद्रग्रहण होने के कारण सूतक के चलते मंदिरों मेें धार्मिक अनुष्ठान नहीं हो सके। शहर के मुख्य मंदिरों सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, सैक्टर 9ए स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर, गीता भवन, गीता आश्रम, सिद्धेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में दोपहर बाद चंद्रग्रहण के सूतक लगने के कारण कपाट बंद कर दिए गए। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि रात्रि में चंद्र्रग्रहण होगा। जिसके कारण अगले दिन यानि कि आज सोमवार को प्रात: साफ-सफाई व विधिवत पूजा-अर्चना के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट पुन: खोले जाएंगे। श्रद्धालु विधिवत रुप से अपने अपने ईष्टदेव की आराधना कर सकेंगे। शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व चौराहों पर लगी ईष्टदेव की प्रतिमाओं को ढंक दिया गया था।