गुरुग्राम, 19गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डवलपमेंट अथॉरिटी
(जीएमडीए) व नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां बड़े
स्तर पर करोड़ों के विकास कार्य शुरु किए हुए हैं, वहीं कुछ ऐसे क्षेत्र
भी हैं, जहां पर लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इन आवासीय क्षेत्रों
में सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।
शिवाजी नगर गुडग़ांव की सबसे पुरानी व पॉश कालोनी मानी जाती है, लेकिन
क्षेत्र के मकान नंबर 4/88 से लेकर 4/94 वाली गली में सीवर लाइन काफी समय
से बंद पड़ी हुई है। सीवर का गंदा पानी जहां सडक़ों पर फैल रहा है, वहीं
लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए इस गंदे पानी से ही होकर गुजरना
पड़ता है। क्षेत्र के ओपी अरोड़ा, निर्मल कुमार, सुंदर कुमार, एमपी
तिवारी, ललित सेठी, सुरेश विरमानी आदि का कहना है कि ये समस्या काफी
दिनों से चल रही है, जिसकी शिकायत क्षेत्र के निगम पार्षद से लेकर नगर
निगम व जीएमडीए के अधिकारियों तक से भी की जा चुकी है। सभी समस्या का
समाधान कराने का आश्वासन तो अवश्य देते हैं, लेकिन आज तक भी क्षेत्र की
समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उनका कहना है कि कोरोना का खतरा अभी कम
नहीं हुआ है। ऊपर से क्षेत्रवासियों को सीवर के गंदे पानी का सामना करना
पड़ रहा है। इससे कई संक्रामक रोग भी पैदा हो सकते हैं। इन निवासियों का
कहना है कि सीवर का गंदा पानी गली में ही नहीं, अपितु उनके घरों के अंदर
तक पहुंच जाता है जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से
आग्रह किया है कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाए।
सीवरेज व्यवस्था ठप्प होने से क्षेत्रवासी परेशान नगर निगम प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान


https://t.me/s/be_1win/521