गुरुग्राम।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर लाईन के ओवरफ्लो होने की शिकायतें समय-समय पर सामने आती रही हैं। शहर के कुछ क्षेत्र तो ऐसे हैैं, जिनमें यह समस्या 12 महीने ही रहती है। नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे क्षेत्रवासी बड़े परेशान हैं। सीवर लाईन ओवरफ्लो होने की समस्या से अदालत परिसर भी अछूता नहीं रहा है। बड़ी संख्या में लोगों का अपने मुकदमों की पैरवी करने तथा आवश्यक कार्यों के लिए अदालत परिसर में आना जाना लगा रहता है। सीवर लाईन बंद होने से सीवर ओवरफ्लो हो रहेे हैं। सडकों पर गंदा पानी भरा रहता है। दुर्गंध भी उठती रहती है, जिसके कारण सभी को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक व वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी शर्मा का कहना है कि अदालत परिसर में सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या पिछले काफी समय से बनी हुई है। पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सीवर लाईन कई जगह से ओवरफ्लो हो रही है। अधिवक्ताओं ने इसकी शिकायत अदालत परिसर के प्रबंधक व जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों से भी समस्या का समाधान कराने के लिए कई बार आग्रह भी किया जा चुका है, लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या से निजात दिलाई जाए, ताकि अदालत परिसर में प्रतिदिन आनेे-जाने वालेे मुवक्किलों व अधिवक्ताओं तथा अन्य स्टाफ को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। अदालत परिसर में सफाई व्यवस्था भी समुचित नहीं है। इस ओर भी जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने नगर निगम व जीएमडीए के अधिकारियों से आग्रह किया है कि अदालत परिसर में सीवर व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने की व्यवस्था की जाए, ताकि अधिवक्ता, मुवक्किल व बाहर सेे आने वालेे लोग सीवरों से उत्पन्न समस्या से बच सकें।
सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या से अदालत परिसर भी नहीं हैै अछूता
