NCRदेश

सीटू के 8वें सम्मेलन का हुआ आयोजन सरकार मजदूरों का कर रही है शोषण : डा. वीरेंद्र मलिक

गुडग़ांव, श्रमिक संगठन सीटू का 8वेंं सम्मेलन का आयोजन
गुरुद्वारा रोड स्थित गुरु गोविंद ङ्क्षसह टॉवर में किया गया, जिसमें
संगठन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। संगठन के
जिला प्रधान कामरेड सतबीर सिंह ने बताया कि संगठन के अन्य सदस्यों के साथ
ध्वजारोहण कर शहीदों, प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के प्रति भी
श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन को संबोधित
करत हुए डा. वीरेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार श्रमिकों का शोषण करने व
पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही है। जब इस
प्रकार की स्थिति पैदा हो जाती है तो इन सब का मुकाबला करने के लिए
मजदूरों को संगठित होना ही पड़ेगा। उन्होंने श्रमिकों से आग्रह किया कि
यदि कुछ पाना है तो उन्हें संगठित होना ही पड़ेगा। सम्मेलन को कर्मचारी
नेताओं कंवर लाल यादव, विनोद भारद्वाज, ईश्वर नास्तिक, उषा सरोहा,
राजेन्द्र सरोहा  ने भी संबोधित करते हुए सरकार की श्रमिक व कर्मचारी
विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार इस वर्ग को तबाह करने पर
तुली हुई है। सम्मेलन में 21 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन भी किया गया,
जिसमें कामरेड सतवीर सिंह अध्यक्ष, मीरा देवी, वीरेंद्र व धर्मवीर उप
प्रधान, बलबीर सिंह सचिव, मोहरपाल, मूर्ति देवी, एसएल प्रजापति व बबीता
सह सचिव, प्रभाती लाल कोषाध्यक्ष चुने गए

Comment here