NCRअध्यात्मदेशराज्य

सावन माह के तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने मनाई सोमवती अमावस्या

गुडग़ांव, सावन माह के तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने
भगवान शिव का व्रत रखकर अपे घरों में ही भगवान शिव व मां पार्वती की
पूजा-अर्चना की। कोरोना के प्रकोप के कारण जिले के सभी मंदिरों के कपाट
श्रद्धालुओं के लिए बंद किए हुए हैं। इन मंदिरों व शिवालयों में पुजारी
ही प्रात: व सायं भगवान की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना प्रतिदिन करते आ रहे
हैं। सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर के पुजारियों ने भगवान शिव का
जलाभिषेक कर देशवासियों को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना भी की। सावन
के तीसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या भी श्रद्धालुओं ने अपने घर में ही
मनाई। पंडितों का कहना है कि इस बार सावन माह में सोमवती अमावस्या 20 साल
बाद पड़ी है। पहले यह वर्ष 2000 में 31 जुलाई को मनाई गई थी। उनका कहना
है कि अमावस्या जब सोमवार के दिन पड़ती है तो उसे सोमवती अमावस्या कहा
जाता है। सोमवती अमावस्या का पर्व श्रद्धालु हरिद्वार आदि धार्मिक
स्थानों पर मनाते रहे हैं, लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण हरिद्वार में
भी श्रद्धालुओं के आगमन पर रोक लगाई हुई है। सोमवती अमावस्या पर
श्रद्धालुओं ने अपने ही घरों मे तुलसी मां की परिक्रमा भी की और उन्होंने
सूर्य नारायण को अध्र्य देते हुए परिवार में सुख-शांति की कामना भी की।

Comment here