NCRदेशराज्य

साढ़े 3 माह के इंतजार के बाद आज शहर के खुल जाएंगे सभी मॉल मॉल संचालकों व दुकानदारों ने साफ-सफाई कर पूरे मॉल्स को करा दिया है सैनिटाइज जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का मॉल संचालक कराएंगे पूरा पालन

गुडग़ांव, करीब साढ़े 3 माह के इंतजार के बाद जिला प्रशासन
ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित 2 दर्जन से अधिक मॉल्स को आज बुधवार
से खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। मॉल्स संचालकों और दुकानदारों ने पूरी
तैयारियां कर ली हैं। मॉल्स एसोसिएशन भी इन तैयारियों में पीछे नहीं रही
है। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार सभी तैयारियां की गई है।
दुकानदारों ने जहां अपनी दुकानों में साफ-सफाई पूरी कर ली है, वहीं
सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी की व्यवस्था को भी अंतिम रुप दे दिया है। हर
शॉपिंग मॉल्स के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर का विशेष प्रबंध किया गया है।
सामाजिक दूरी के लिए गोलाकृति भी बना दी गई है। मॉल में प्रवेश करने से
पूर्व सुरक्षाकर्मी लोगों के हाथ व जूते सैनिटाइज करेंगे। पार्किंग में
खड़े वाहनों को भी सैनिटाइज कराया जाएगा। इस कार्य के लिए
सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी वृद्धि की गई बताई जाती है। शौचालय आदि
का भी साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है। हालांकि एमजी रोड, गोल्फ कोर्स
रोड, गुडग़ांव-सोहना रोड व दिल्ली-जयपुर एक्सप्रैस वे पर 2 दर्जन से अधिक
शॉपिंग मॉल्स हैं, लेकिन अधिकांश शहरवासी एमजी रोड स्थित विभिन्न मॉल्स
में ही खरीददारी के लिए आते हैं। एक लबे इंतजार के बाद मॉल खुलने से मॉल
संचालक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। आज से मॉल्स में ग्राहकों का
आना-जाना शुरु हो जाएगा। जिला प्रशासन ने मॉल संचालकों को आदेश दिए हैं
कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए गर्भवती महिलाओं व 65 साल से
अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 10 साल से कम आयु के बच्चों को शॉपिंग
मॉल्स में आने से रोका जाए। दुकानदार भी एक लंबे अंतराल के बाद ग्राहकों
की प्रतीक्षा में हैं। मॉल्स में प्रवेश से पहले ग्राहकों की थर्मल
स्कैनिंग भी कराई जाएगी। उधर मॉल्स में बने रेस्त्रां में भी कोरोना
वायरस से बचाव के दिशा-निर्देशों का पूरा पालन कराया जाएगा। ग्राहक
दूर-दूर बैठ सकें, इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है।

Comment here