NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

साईबर सिटीवासी बढ़ती सूर्य की तपिश से हो रहे हैं परेशान

गुरुग्राम साईबर सिटीवासियों को सूर्यदेव की तेज तपिश का
सामना करना पड़ रहा है। तपिश ने लोगों का बाहर निकलना भी दूभर कर दिया
है। हर कोई मानसून के आने की प्रतीक्षा कर रहा है, लेकिन मानसून आता
दिखाई नहीं दे रहा है। बढ़ती गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रख दिया है।
बुधवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री
सेल्सियस बताया गया है। मौसमी परिस्थितियां लगातार बदलती जा रही है।
एनसीआर में मानसून के आने की आशंका 15 जून से ही बताई जा रही थी, लेकिन
मौसम विभाग का यह अनुमान भी गलत ही साबित हुआ। मौसम के जानकारों का कहना
है कि आने वाले एक-2 दिन में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन यह मानसून की
बारिश नहीं होगी। हालांकि आसमान में दिन-रात में बादल छाए रहते हैं,
लेकिन बारिश नहीं होती। मानसून की संभावनाओं को कई बार संशोधित किया जा
चुका है। आमतौर पर दिल्ली में मानसून 27 जून तक दस्तक दे देता है, लेकिन
इस बार ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम के जानकारों का यह भी कहना
है कि आने वाले दिनों में तपिश और बढ़ेगी। बिजली की अघोषित कटौती ने भी
साईबर सिटीवासियों को परेशान कर रख दिया है। इस अघोषित कटौती ने
पेयजलापूर्ति को भी विभिन्न क्षेत्रों में बाधित कर रख दिया है।

Comment here