गुडग़ांव, सामाजिक संस्था साईं सेवा फाउण्डेशन द्वारा
पिछले 32 दिनों से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने वाले जरुरतमंदों व
गरीब वर्ग के परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था के
अध्यक्ष रवि बंसल का कहना है कि इस कार्य में जहां संस्था से जुड़े
स्वयंसेवी सहयोग कर रहे हैं, वहीं उनके परिजन भी सहयोग करने में किसी भी
तरह से पीछे नहीं हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित झुग्गी-झौंपडिय़ों
व स्लम क्षेत्रों में प्रतिदिन जरुरतमंदों को सामाजिक दूरी का पालन कराते
हुए भोजन वितरित किया जा रहा है। उनका कहना है कि संस्था का यही उद्देश्य
है कि कोई भूखा न रहे। लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी
जा रही है और उन्हें सैनिटाइजर, फेस मास्क आदि भी उपलब्ध कराए जा रहे
हैं। इस कार्य में संबंधित क्षेत्र के पुलिसकर्मी भी पूरा सहयोग दे रहे
हैं।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3609