GamingNCRNewsTechnologyUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

 सलवान पब्लिक स्कूल आज मनाएगा अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से

गुरुग्राम। जहां छात्रों को एक समग्र और संतुलित शिक्षण वातावरण प्रदान किया जाता है, वहीं अकादमिक, खेल और सांस्कृतिक विरासत—तीनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता को समान महत्व दिया जाता है। आज रविवार से सलवान पब्लिक स्कूल अपने सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन करने जा रहा है। उक्त जानकारी सैक्टर 15 पार्ट 2 स्थित सलवान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि मलिक ने स्कूल परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक धरोहर में गहरी आस्था रखते हुए विद्यालय हुनर मेला आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस प्रकार के कार्यक्रम पहले भी आयोजित किए जाते रहे हैं, जिसमें छात्र बढ़-चढक़र भाग लेते रहे हैं। उनका कहना है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रो. भरत गुप्त शामिल होंगे। कार्यक्रम में सलवाल पब्लिक स्कूल ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) इंदु बोकन, जापान फाउंडेशन के नयानो, स्वर्णिम भारद्वाज शामिल होंगे। छात्रों द्वारा विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रमों व नाटकों का मंचन भी किया जाएगा। छात्रों ने इन सब कार्यक्रमों की पूरी तैयारी की है। कार्यक्रम की तैयारियों में स्कूल का स्टाफ व शिक्षक-शिक्षिकाएं जुटी हुई हैं। इस अवसर पर हिंदी विभाग की अध्यक्ष डा. सविता उपाध्याय सहित वरिष्ठ शिक्षक भी मौजूद रहे।