NCRदेशराज्य

सरकार शराब घोटाले की जांच कराए सीबीआई से : अरुण शर्मा

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रदेशवासियों
को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। लोग घरों
मे रहकर ही कोरोना के प्रकोप से बचने का प्रयास कर रहे हैं। लॉकडाउन अवधि
में प्रदेश में शराब के ठेकों को बंद किया हुआ था। हालांकि तीसरे चरण के
लॉकडाउन में उनको खोल दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान ही प्रदेश में शराब
तस्करी की खबरें आनी शुरु हो गई थी। जहां प्रदेशवासी कोरोना से लड़ाई लड़
रहे थे, वहीं अवैध शराब की तस्करी प्रदेश में चालू कर दी गई थी। हालांकि
प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
प्रदेश सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए। क्योंकि यह
मामला अति संवेदनशील है। सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के
अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट ने उक्त मांग प्रदेश सरकार से की है,
ताकि शराब घोटाले की निष्पक्ष जांच हो सके। उनका कहना है कि शराब तस्करों
ने कानून व्यवस्था का सीधा-सीधा उल्लंघन किया है। उनका आरोप है कि
लॉकडाउन की अवधि में अवैध शराब की इन तस्करों ने खूब कारोबार किया है।
उनका कहना है कि अतीत में गुरुग्राम व आस-पास एसआईटी ने 3 आपराधिक मामलों
की जांच की थी और तीनों ही जांच गलत साबित हुई थी। जब इनकी जांच सीबीआई
ने की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया था। उनका कहना है कि जब
सरकार साफ मन से शराब घोटाले की जांच कराना चाहती है तो एसआईटी की बजाय
सीबीआई से कराए।

Comment here