गुडग़ांव, सनातन धर्माबलंबियों को एकजुट करने के लिए
बालयोगी अलखनाथ ओघड़ ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गृहस्थ साधकों को शामिल
कर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया है। बालयोगी का कहना है
कि सनातन धर्म बहुत पुराना धर्म है। देश में अधिकांश सनातन धर्म के मानने
वाले हैं। हालांकि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है, जिसमें सभी धर्माबंलियों को
अपने धर्म का पालन करने की पूरी स्वतंत्रता है, लेकिन कुछ समय से देश में
इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं जिससे सनातन धर्माबलंबियों को एकजुट
करने का प्रयास किया जाना जरुरी हो गया है। उन्होंने सनातन धर्म के मानने
वालों से आग्रह किया कि वे संगठन में शामिल हों और सनातन धर्म की उन्नति
के लिए अपना योगदान भी दें, ताकि भारत देश विश्व में एक महान शक्ति बनकर
उभर सके।

https://t.me/s/Top_BestCasino/173