NCRUncategorizedदेशराज्य

सनातन धर्म राष्ट्र निर्माण के लिए विश्व सनातन संसद का हुआ शिलान्यास

गुरुग्राम, सनातन धर्म राष्ट्र के निर्माण को लेकर
विश्व सनातन संसद का शिलान्यास जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती,
आचार्य लोकेश, पवन सिन्हा, यति नरसिंहानंद सरस्वती, यति मां चेतनानंद
सरस्वती, कर्नल टीपी त्यागी ने मंत्रोच्चारण व पूरे विधि-विधान के साथ
किया। अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती
ने कहा कि विश्व सनातन संसद संपूर्ण विश्व के हिंदूओं का एक तरह से
मुख्यालय होगा, जो सनातन धर्म की सुरक्षा, हिंदूओं के एकीकरण के लिए काम
करेगा। करीब 1200 वर्ग मीटर में सनातन संद का निर्माण किया जाएगा। इसके
निर्माण का लक्ष्य है कि हिंदू की पीड़ा को विश्व के हर व्यक्ति तक
पहुंचाने में मददगार रहेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक सनातन
संसद के ऑडीटोरियम का निर्माा पूरा करा लिया जाएगा। इस ऑडीटोरियम में
करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। दलगत राजनीति और पंथ,
संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर सनातन संसद काम करेगी। उन्होंने सनातन संसद के
निर्माण में सहयोग करने का आग्रह आम लोगों से भी किया है। इस अवसर पर
कर्नल टीपी त्यागी, समाजसेवी विनोद सर्वोदय, महेश आहूजा, अवधेश कुमार,
बाबा परमेंद्र आर्य, सर्वेश मितल, ब्रह्मऋषि, श्यामसुंदर त्यागी, अनिल
यादव, नेपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Comment here